संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज क्षेत्र अंतर्गत गढ़वल से सिंघल पट्टी संम्पर्क मार्ग के बीच बनी पुलिया कई जगह धँस चुकी है ।और बीच सड़क पर जगह जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं जिससे लोगों को आने जाने में तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दे कि इसी रास्ते से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है लोग जान जोखिम में डालकर उस टूटी पुलिया से हजारों लोग आने जाने को मजबूर हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है ।
गढ़वल से सिंघल पट्टी बीच रास्ते की पुलिया से बैंक, बाजार, अस्पताल आदि जगहों पर इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है क्षेत्र की जनता आलापुर विधायक की अदूरदर्शिता एवं अनदेखी का दंश झेलने पर मजबूर हैं ।
आलापुर विधायक ने एक पुल ऐसी जगह पास करवाई है जहां लोग केवल अपनी खेती देखने जाते हैं लाखों रुपए खर्च से तैयार हो रहा पुल किसी खास उपयोग में नहीं आयेगा जबकि हजारों लोगों के आवागमन को बाधित करने वाली पुलिया की मरम्मत या निर्माण की तरफ विधायक का ध्यान नही हो रहा है ।