Etawah News: एसएसपी ने पुलिस मॉडर्न स्कूल का किया निरीक्षण

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में चल रहे सौन्दर्यकरण निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लाइन भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्कूल परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य व साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये। शासन के निर्देशानुसार बच्चों के आने-जाने हेतु वाहनों में सुरक्षा सम्बन्धी मानकों का कडाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्मार्ट क्लासेज चलाये जाने हेतु प्रोजेक्टर की अनुमानित लागत एवं माहवार आने वाले खर्च का आगणन तैयार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समस्त बच्चों को अन्य विषयों के साथ-साथ कम्प्यूटर का भी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाये।