Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah news: ऊसराहार क्षेत्र के तालाब में मिले तीन शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता : महेश कुमार

इटावा: दिनांक 08-09- 2021 को डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उसराहार के ग्राम सुजानपुर के तालाब में 3 शब वरामद हुए है जिनमें एक महिला व दो बच्चे हैं।सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष उसराहार द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया एवं तीनों शवों की पहचान कमलेश कुमारी उर्फ रामा देवी पत्नी योगेश निवासी सुजानपुर भिड़ईया थाना ऊसराहार एवं उसके बच्चे खुशी एवं दिव्यांश के रूप में हुई थी।
जिला पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतका पवनेश की मृत्यु सिर पर चोट लगने से व बच्चों की मृत्यु पानी में डूबने के कारण होना पाया गया था ।इसके संबंध में मृतका के भाई की तहरीर सूचना के आधार पर मु0अ0स0 188/21 धारा 498a, 302, 201 ,506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम योगेश उर्फ भूरे जो कि मृतका का पति था के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना ऊसराहार से 2 पुलिस टीम गठित की गई ।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर निरंतर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 11- 09 -2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या करने वाले अभियुक्त योगेश को कुठेतिया पुल थाना ऊसराहार से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी देखें : कस्बा ऊसराहार में महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव तालाब से हुए बरामद, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया कि उसकी पत्नी मृतका पवनेश का उसके जीजा भुवनेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह ,निवासी उसराहार थाना किशनी जनपद मैनपुरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था ।दिनांक 03-09 -2021 को मेरी पत्नी मृतिका अपनी दूसरी बहन भूरा देवी के ग्राम पट्टी सौरिख जनपद कन्नौज तेहरबीं खाने गई थी एवं दिनांक 04-09 -2021 को मुझे बिना बताए ईश्वरी देवी पत्नी भगवानदास निवासी उसराहार जनपद मैनपुरी चली गई । दिनांक 05-09-2021 को जब मैं उसे वहां से बुलाने गया तो उसके द्वारा मेरे साथ आने से मना कर दिया और मुझसे झगड़ा करने लगी इस पर मेरा संदेह हकीकत में बदल गया ।दिनांक 08-09- 2021 को अपने घर ग्राम सूजानपुर में हम दोनों के मध्य झगड़ा हो गया था ।जिसमें विवाद ज्यादा होने पर मैंने अपनी पत्नी मृतका पवनेश को थप्पड़ मार दिया तो वह बच्चों को लेकर चलने लगी मैंने जब बच्चों को ले जाने के लिए कहा तो उसने मुझसे कहा यह बच्चे तुम्हारे नहीं है इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने गुस्से में दोनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया ।इससे उनकी मृत्यु हो गई उसके बाद मैंने अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे भी बेहोशी की हालत में तालाब में फेंक दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त : योगेश उर्फ भूरे पुत्र हाकिम सिंह,निवासी सुजानपुर भिड़ईया,थाना ऊसराहार जनपद इटावा।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स