ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार से संबंधित बीमारियों की जानकारी प्राप्त हो रही है। जन सुविधा हेतु कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है जिसका टेलीफोन नम्बर 05688-259697 व 05688-258500 है, जो 24 घण्टे संचालित है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप नम्बर 9045032394 तथा मोबाइन नम्बर 9045253394 व 7310995962 पर सम्पर्क कर उपरोक्त के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
जन सुविधा के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उपलब्ध रहेगें, जो मौके पर उपस्थित होकर शिकायतों के निस्तारण में सहयोग प्रदान करेगें। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि ये बीमारियां गंदगी से पैदा होती है अतः अपने आसपास सफाई रखे और पानी को घर के आसपास जमा न होने दे। कूलर, खुले वर्तन, पुराने टायर इत्यादि में पानी न जमा होने दे।