Etawah News: पहलवानों ने दिखाये दांवपेच, गांव धरवार में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: दंगल पहलवानों का गौरव होते हैं और कुश्ती से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। यह बात विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने धरबार गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती व कबड्डी खिलाड़ियों को सरकार बेहतर प्रोत्साहन दे। उन्होंने करीब दो घंटे तक पहलवानों के करतब देखे और जमकर लुत्फ उठाया।
दंगल की प्रथम कुश्ती जीतू पाल धरवार व अकील भिडौरा के बीच हुई जिसमें जीतू पाल ने बाजी मारी। विजेता पहलवानों को ग्राम पंचायत की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। झंडी की कुश्ती पहलवान आशू नगला दानी फिरोज़ाबाद और हरेंद्र निवासी फिरोज़ाबाद के बीच हुई। जिसमें हरेंद्र ने आशू को हराकर झंडी की कुश्ती जीती। झंडा की कुश्ती नकुल निवासी नगला गुलाल फिरोज़ाबाद और प्रवीण निवासी फिरोज़ाबाद के बीच हुई। जिसमें प्रवीण ने झंडा की कुश्ती जीती।
इस मौके पर जयवीर पाल, पूर्व प्रधान पान सिंह पाल, सत्यप्रकाश डंकी यादव, शैलेन्द्र यादव, विमलेश कुशवाहा, आशू यादव, ब्रजेन्द्र यादव छोटे, शिशुपाल बघेल, चंद्रेश पाल, टिंकू बघेल आदि मौजूद रहे।