संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा-भाई-बहन के आसीम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को डाक विभाग ने नवादा के कौवाकोल सीआरपीएफ कैप मे फौजियों के सखथ मनाया और स्कूली बच्चियों के सहयोग से फौजी भाईयों की कलाई पर राखी बंधवाया।डाक विभाग के इस अनोखी पहल की खुब सराहना हो रही है।इस दौरान बच्चियों को भी भी फौजी भाइयो की ओर से ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद मिला।डाक अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि डाक के माध्यम से फौजी भाइयो के लिए300राखियां प्राप्त हूआ था।जिसे स्कूली बच्चियों व महिलाओं के सहयोग कौवाकोल सीआरपीएफ कैप मे लगभग100फौजी भाइयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग फौजी भाईयो के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।इस कार्यक्रम को डाक विभाग पूर्णतया अपनी जिम्मेदारी के साथ स्थानीय कर्मचारियों एवं समस्त लोगों के साथ मिलकर मनाया।उन्होंने कहा कि यह बेहद अदभूत पल था।जिसे शब्दों मे बयां नही किया जा सकता है।फौजी भाइयो ने भी इस कार्यक्रम को खुब सराहा और डाक विभाग को धन्यवाद दिया।