संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह और बटेश्वर के स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को तीन सौ दस लोगों ने टीकाकरण कराया।टीकाकरण कराने के लिए दूर दराज से लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँचे।इस दौरान केवल पंजीकरण कराने वालों का ही टीकाकरण किया गया।वैक्सीन लगवाने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।बाह वैक्सीनेशन केंद्र पर बुधवार को 18 वर्ष से ऊपर के इक्यानवे लोगों का टीकाकरण किया गया।वहीं 45 वर्ष से ऊपर वालों में उननचास लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि 60 वर्ष से ऊपर वालों में उनतीस लोगों का टीकाकरण हुआ।
वहीं बटेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 18 वर्ष से ऊपर के 90 लोगो का टीकाकरण किया गया।45 वर्ष से ऊपर वालों में 33 लोगों का टीकाकरण हुआ जबकि 60 वर्ष से ऊपर वालों में 18 लोगों ने वैक्सीन लगवायी।
टीकाकरण कराने से पहले जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें दो सौ बारह लोगों का एन्टीजन परीक्षण किया गया जबकि इतने ही लोगों का आर टी पी सी आर टेस्ट किया गया जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।बाह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि बुधवार को तीन सौ दस का टीकाकरण किया गया।