Etawah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों को बाटी भोजन सामग्री।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/ लखना: इस समय प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे यमुना एवं चंबल नदियों के बीच बसे ग्रामीणों के लिए नदियों में आई बाढ़ भारी आफत लेकर आई है जिससे इस क्षेत्र के लगभग 50 ग्राम बुरी तरह पानी से घिर चुके हैं जिनमें रहने वाले लोगों के लिए खाने का सामान भी उपलब्ध नहीं है इन लोगों की समस्या को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा द्वारा लगभग 700 पैकेट पूडी सब्जी के बनवा कर इन क्षेत्रों में वितरित किए गए। विवरण के अनुसार यमुना और चंबल में आई भयंकर बाढ़ ने पहली बार 50 से अधिक गांव में पूरी तरह तबाही मचा रखी है तथा इन गांव में लगभग सभी घरों में पानी भर गया है खाने-पीने का सभी सामान पानी में डूब गया है तथा लोग जीवन बचाने के लिए छतों पर रहने को मजबूर हैं सबसे दुखद स्थिति यह है कि जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों की कोई सुधि नहीं ली जा रही है
इस गांव में भुखमरी को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इनके मदद के लिए हाथ बढ़ाया और एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव मंत्री देशराज सिंह यादव तथा तरुण तिवारी कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन उर्फ बल्ले जेल चकरनगर तहसील अध्यक्ष अनामी शरण त्रिपाठी समाजसेवी अरविंद पोरवाल आशीष गुप्ता प्रदीप कुमार जैन अंशुल गुप्ता राजू वर्मा प्रेम बिजली वाले व सतीश यादव ने सहयोग करके लगभग 700 पैकेट पूडी सब्जी के तैयार कराये तथा सर्वाधिक बाढ़ पीड़ित व कई दिनों से भूखी प्यासे पीड़ितों के बीज जाकर इन पैकटों का वितरण कराया। जिसमे अधिकांश प्रभावित ग्राम भरे, शकरपुरा, ख्याली पुरा, अमरापुर, नीमराणा तथा हरोली में ट्रैक्टर ट्यूब पर लादकर स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को भोजन पहुंचाया तथा यमुना की बाढ़ की चपेट में आए कनेरी गांव के लोगों के बीच जाकर भोजन सामग्री का वितरण किया तथा दिवाली के उत्तरी दिशा में बने मकानों के जल प्रलय से गिर जाने से फंसे हुए लोगों के पास खाद्य सामग्री पहुंचाई गई भोजन सामग्री वितरित कराने में स्थानीय लोगों का भी योगदान सराहनीय रहा।