संवाददाता : पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में निजी भूमि पर लाखों रुपए की लागत से अधूरा बना पंचायत भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है भ्रष्टाचार व अनियमितता के चलते भवन निर्माण अधूरा पड़ा है। आपको बता दे कि विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर का पंचायत भवन निजी भूमि पर बनाया गया है और निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया जो पिछले वर्ष से ही निष्प्रयोज्य बना हुआ है । घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से बने पंचायत भवन की दीवारों में दरार पड़ गयी हैl
छत टपक रही है दरवाजा और खिड़की नहीं लगी है न तो कमरों का फर्श ही बना हुआ है खाली भवन में जानवरों एवं कुत्तों का अड्डा बन गया है । डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को पंचायत भवन के निर्माण सम्बन्धित स्पष्टीकरण मांगने के साथ एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा किये जाने का आदेश दिया है ।
ग्राम पंचायत कल्यानपुर के पंचायत भवन के पूर्ण होने की आशा ग्रामवासियों को कई महीनों से थी जो डीपीआरओ के आदेश के बाद पूरा हो सकती है ।गाँव पंचायत में पंचायत भवन के साथ सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य बना हुआ है ग्रामीणों ने निर्माण कार्य से सम्बंधित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवंपंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण को पूरा कराए जाने की मांग की है।