EtawahNews: परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित डान्स कम्पटीशन सम्पन्न, जूनियर में वैष्णवी व सीनियर में दिव्यदर्शनी प्रथम रही

संवाददाता महेश कुमार
इटावा : परशुराम सेवा समिति इटावा एवं मूनलाइट क्रिएशन इटावा के सयुंक्त तत्वाधान में डान्स कम्पटीशन का आयोजन रविवार को नारायण कालेज ऑफ सांइस एन्ड आर्ट्स आलमपुर हौज इटावा में किया गया । प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में वैष्णवी मिश्रा ने प्रथम स्थान, अक्षत सक्सेना ने द्वितीय स्थान, शिखर प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार सीनियर वर्ग दिव्यदर्शनी ने प्रथम स्थान, बिंदिया चतुर्वेदी ने द्वितीय स्थान व ट्विंकल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंजीनियर श्री हरिकिशोर तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र.) ने डान्स कम्पटीशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान एवं टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भाग लेने वाले शेष सभी बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार के रूप में मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका शीलेन्द्र प्रताप सिंह, रिया शुक्ला, तान्या गुप्ता, तनिष्क सक्सेना, आरुष पटेल ने निभाई ।
कार्यक्रम में संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ज्योति अग्निहोत्री, प्रदेश सचिव जयशिव मिश्रा, जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, जिला उपाध्यक्ष माधवेन्द्र अग्निहोत्री, जिला संगठन मंत्री सोम चौधरी, धीरज अग्निहोत्री, राधेश्याम चौधरी, आनन्द विभूषित दीक्षित, नीरज मिश्रा, अजय तिवारी, प्रबल पाण्डेय, मंजीत कश्यप, दीपक, निष्कर्ष तिवारी आदि उपस्थित रहे ।