संवाददाता: रेनू
मेरठ जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट की अगुवाई में व पुलिस टीम एसआई श्री गजेन्द सिह, योगेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह 11 जुलाई को समय 04:00 बजे सर्राफा बाजार चौराहा से सर्राफा व्यापारी सईदुल पुत्र मुज्जमिल निवासी सरायलालदास थाना देहलीगेट मेरठ (वादी) की जेब से सोने के जेवर चोरी करते समय पुलिस की तत्परता से शातिर पेशेवर अभियुक्त फतेह पुत्र खलील निवासी श्यामनगर गली नंबर 03 थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र-28 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 226/2021 धारा 379/511 अभियुक्त फतेह पुत्र खलील निवासी श्यामनगर गली नंबर 03 थाना लिसाडीगेट मेरठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक पेशेवर अपराधी है जिसका अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है। गिरफ्तारी अभियुक्त
फतेह पुत्र खलील निवासी श्यामनगर गली नंबर 03 थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र-28 वर्ष।