Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News : ग्राम सभा अहिरौली गोविंद साहब के कोटेदार ओम प्रकाश के मनमानी से नाराज गरीबों ने आलापुर उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

 

संवाददाता :  पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले मे ग्राम सभा अहिरौली गोविंद साहब के कोटेदार ओम प्रकाश द्वारा गरीबों के राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है । तहसील आलापुर थाना कटका मौजा अहिरौली गोविंद साहब में कोटेदार ओमप्रकाश ने जून 2021 में केवल एक बार ही राशन का वितरण किया जबकि शासन की मंशा के अनुरूप माह में दो बार राशन बटना चाहिए वह भी पूरी तरह निशुल्क।

आपको बता दे कि कोटेदार द्वारा कई महीनों से जनता को पूरा राशन नहीं दिया जाता है और वही ग्रामवासी बताते हैं कि कोटेदार केवल प्रति यूनिट 4 किलो की दर से राशन देते हैं और निर्धारित दर से अधिक पैसा लेते हैं और हद तो तब हो गई ।जब कोटेदार ने जून महीने में केवल एक ही बार राशन का वितरण किया और ग्रामीणों से अंगूठा दो बार लगवा लिया कोटेदार राशन बांटने के एक हफ्ता पहले अंगूठा लगवाते है ।और उसके बाद दोबारा बुला कर राशन बांटते इसी का फायदा उठाकर कोटेदार ने जून माह में अंगूठा तो दो बार लगवा लिया परंतु राशन का वितरण केवल एक बार ही किया राशन ना मिल पाने के कारण परेशान ग्रामीण।

 

इस मौके पर रामकिशुन, घनश्याम, तिलकधारी, अच्छेलाल, राजेंद्र प्रसाद, हरिराम, किस्मती देवी, फुल वासी, कुमारी देवी, सुक्खू, फूल कुमारी, सुरसती देवी, दयाराम, मायाराम, फिरतू, प्रेमादेवी, श्रीराम चुनमुना देवी, निर्मला सहित कई आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष उपस्थित होकर शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र में कोटेदार द्वारा जून माह में एक बार के संपूर्ण राशन की कालाबाजारी करने के विरोध में दुकान को निलंबित कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स