संवाददाता सुशील चंद्रा
आगरा: कस्बा बाह में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में आज बैंक अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव और लोगों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठा रही है वहीं सरकार के आला अधिकारी सरकार के ही आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
विदित हो कि इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जमानत राशि जमा करने को लेकर भीड़ उमड़ रही है ऐसे में बैंक और प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।
बैंक परिसर में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित भीड़ में उपस्थित लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी को तार-तार करते हुए दिखाई दिए। बैंक प्रशासन सब बातों को देखते हुए भी आंखें बंद किए हुए है। कहीं न कहीं यह बैंक कर्मचारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है जो कि कोरोना महामारी जैसी बीमारी को आमंत्रित कर रहा है।