कोरोनिवायरस से लड़ने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर-आनंद मार्ग राजाधिराज योग प्रशिक्षक आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत के द्बारा गुरुवार को कोविंद19सोशल डिस्टेंस का पालन करते हूए कोरोनिवायरस से लड़ने तथा मनुष्य मे सामाजिक शक्ति मानसिक मजबूती शारीरीक मजबूती एवं शारिरिक स्वच्छता के लिए योग प्रशिक्षण बिदुपुर बाजार स्टेशन रोड स्थित रामनंदन उचविद्दालय के प्रागंण मे योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर मे विशेष तौर पर सर्वागासन, मत्स्य मुद्रा गोमुखासन ज्ञान आसन तथा मयूरासन एवं शारिरीक व्यायाम सिखाए ग्ए।बच्चों मे निराशा दूर करने के लिए तथा स्मरण शक्ति बढाने के लिए विशेष व्यायाम बतलाए ग्ए।योग प्रशिक्षण ने परिवार मे रहन सहन की नैतिक नियम से जुड़े संदेश भी दिए तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु जल संरक्षण पेड़ पौधे का रखरखाव वातावरण को शुद्ध करने की भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।इस योगाभ्यास कार्यक्रम मे बिदुपुर बाजार के करीब करीब50विद्दार्थियो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के अवसर पर पैक्स अध्यक्ष लाल बहादुर यादव एवं शिवजी विशाल राजीव रवि नीतीश विटु आदि ने सक्रिय रूप से भूमिका निभाया।