Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक ने अध्यापकों सहित योग किया

संवाददाता: विकास यादव
इटावा: सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने अध्यापकों सहित योग किया। बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस बार योग दिवस के कार्यक्रम में एक स्थान पर 20 लोग ही शामिल होंगे,
उन्होंने योग के पश्चात कहा कि योग करना एवं निरोगी रहना हमारी संस्कृति है तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करना चाहिए जिससे उसके शरीर का रक्त संचार सुचारू रूप से बना रहे एवं वह व्यक्ति स्वस्थ रहने के साथ-साथ प्रसन्न चित्त भी रह सके।
उन्होंने कहा कि जब हम निरोगी रहेंगे तभी हम किसी भी कार्य को बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ साथ श्री सुरेश चंद्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट भी उपस्थित रहे।