संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान दिनांक 15 जून को मुकदमा अपराध संख्या 184/21 धारा 392 अज्ञात में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्तगण राशिद पुत्र जहीर निवासी गली नंबर दो इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 38 वर्ष, फैजान पुत्र रहीस निवासी पूर्वा अहमद नगर थाना देहली गेट मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष को 16 जून को गुरूद्वारा रोड़ पर शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर 15 जून को लूटा हुआ मोबाइल फोन वीवो रंग मैरून काला आईएमईआई 869453042361296 व 869453042361288 व घटना में प्रयुक्त स्कूटी फैसीनो (यामाहा) रंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 184/2021 धारा 392 में धारा 411 की वृद्धि कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तः- राशिद पुत्र जहीर निवासी गली नंबर 2 इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 38 वर्ष, फैजान पुत्र रहीस निवासी पूर्वा अहमद नगर थाना देहली गेट मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष। बरामदगी का विवरणः- मोबाइल वीवो रंग मैरून काला आईएमईआई 869453042361296 व 869453042361288 व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी फैसीनो (यामाहा) रंग काला।