Breaking Newsबिहार
Bihar News: आकाशीय बिजली चमक व कड़क की तीब्र आवाज से तीन वर्ष के बालक की मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/ बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत गोखुला गांव मे मंगलवार अपराह्म बारिश के दरम्यान आकाश मे बिजली चमकने और ठनके के ध्वनि से घर मे खेल रहे एक तीन वर्ष के बालक की मौत हो गई।बालक की अचानक हूई मौत से घर मे कोहराम मच गई।मिली जानकारी के अनूसार गोखुला गांव के राम निवास सिह उर्फ मुल्लतानी सिह कि तीन साल का बच्चा रौशन अपने घर के कोठरी मे घर अन्य बच्चों के साथ खेव रहा था।बारिश के बीच तीभ्र बिजली चमकी और ठनके की आवाज हूई।रौशन मूर्छित होकर गिर पड़ा।अन्य बच्चे ने शोर मचाकर घरबाले को जानकारी दी।रौशन को घरबाले बिदुपुर अस्पताल लेकर भागे जहां डयूटी चिकित्सक ने उसे मृत बताया।चिकित्सक ने अनुमान व्यक्त किया कि बिजली चमकने और ध्वनि की तीब्र आवाज के किरण हार्ट चौक करने से बच्चे की मौत हूई है।