मंटू राय संवाददाता
थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली की थी सहर के याद टोला में दीपक याद के घर स्मैक की खरीद बिक्री का कारोबार चल रहा है सुचना मिलते ही एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर नगर थाना पुलिस ने छापामारी किया छापामारी के क्रम में पुलिस दीपक यादव के घर से लगभग 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है मौके से एक कारोबारी को हिरासत में लिया है नगर थाना में प्रेस वार्ता कर के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबारी को रोकने के लिए नगर थाना सहित अररिया सभी थाना को निरन्तर छापामारी के निर्देश दिया गया है जिस क्रम में यह उपलब्धि हासिल हुई जो काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है आपको बता दे कि इससे पूर्व भी नगर थाना के द्वारा आठ स्मैक कारोबारी की गिरफ्तार हुई थी वही रानीगंज थाना क्षेत्र में छापामारी कर एक महिला सहित अन्य की गिरफ्तारी हुई थी यह जानकारी अररिया एसडीपीओ श्री पुष्कर कुमार ने प्रेस करके बताया