संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के3नंबर ढाला के नजदीक एक दिल्ली से आ रही कोरियर सर्विस वाहन जो छपरा से डिलेभरी करते हूए पटना की ओर जा रहा था।इसी बीच अपराधियों ने रविवार के रात ड्राइवर को अकेला का फायदा उठाकर मारपीट करते हूए मोबाईल व वाहन छीनकर अपराधी फरार हो गया।इस बात की जानकारी देते हूए ड्राइवर विजय कुमार समस्तीपुर निवासी ने बताया कि वाहन लेकर भाग रहे अपराधियों को चोर चोर कहकर चिल्ला ते हूए उसके पीछे दौड़ते हूए लोग जब सुना तो विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गयी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेरावंदी करते हूए जहां गाड़ी मे लगे जीपीएस के लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने गाड़ी तक पहुंचा।वही अपराधियों ने गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी मे रखे समान मे मास्क, सेनेटाइज,अन्य समान था जहां अपराधियों ने समान निकाल लिया है।वही पुलिस ने वाहन लूट कर भाग रहे अपराधी को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार युवक शाहपुर के रितिक सिह है।अन्य अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगां।