Etawah News: इटावा हेल्प डेस्क और इटावा योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने शुरू की सात दिवसीय योग वर्कशॉप

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: द योगाहाइव हीलिंगफाउंडेशन ने इटावा हेल्प डेस्क और इटावा योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन संग मिलकर यह पहल शुरू की है। इसके तहत आप सोमवार से रोजाना शाम 5 बजे विशेषज्ञों से कोरोना से बचाव के आयुर्वेदिक व योग के उपायों के बारे में जान सकते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए सेहत के प्रति जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
योग के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन ने इटावा हेल्प डेस्क और इटावा योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ साझा पहल की है। इसमें 14 से 20जून तक रोजाना शाम 5 बजे जाने माने विशेषज्ञों के योग की महत्ता को लेकर फेसबुक लाइव सेशन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यौगिक क्रियाएं करने एवं फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ाने और इस कोराना काल में तनावमुक्त रहने के ऑनलाइन टिप्स दिए जाएंगे। कार्यशाला में योग शिक्षक वेबिनार के माध्यम से सभी को यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण देते नजर आएंगे।