मेरठ न्यूज: अवैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी व धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक थाना फलावदा के कुशल मार्गदर्शन में थाना फलावदा पुलिस व टीम द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान दौरान अभियुक्त यूनुस पुत्र काला उर्फ अल्लाह दिया निवासी मोहल्ला बंजारा बस्ती शहीद भगत सिंह कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ को 35 पव्वे मिस इंडिया देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को जेल भेजा गया है। थाना फलावदा पुलिस ने बताया कि अवैध रूप धंधा करने वाले व्यक्ति जो वांछित चल रहे हैं उनकी धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि इनको गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जा सके।