संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में बहुत समय बाद सप्ताहिक बंदी के साथ मेरठ जिले को खोलने की. अनुमति दी गई है।जिसमें सभी कारोबार बंद होने पर सिर्फ कई क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोला गया हैं। शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की इतनी भीड़ उमड़ जाती है कि कई जगहों पर लोग कोरोना नियमों का पालन ही नहीं करते हैं।मेरठ में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दोरान कई क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। सुबह होते ही जैसे ही शराब की दुकानों का शटर उठाया जाता है तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। शराब के लिए लोग लंबी कतारों में लगे हैं। जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ही भूल जाते है।
शराब लेने के लिए कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर करते हैं। वहीं बहुत जगहों पर तो लोग बिना मास्क पहने ही शराब खरीदते नजर दिखाई दे रहे है। शराब की बिक्री तो शुरू कर दी गई है लेकिन बाक़ी सभी कारोबार बंद हैं।
ऐसे में ये सवाल उठता है कि शराब की बिक्री सरकार के लिए इतनी ज़रूरी क्यों हैं।