Pratapgarh News: सेवा ही संगठन है

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़: मानधाता दिनांक 10-6-2021 समय 11:00 बजे दिन में भारतीय जनता पार्टी मंडल मांधाता द्वारा पार्टी के आदेशानुसार एक सभा का आयोजन किया गया ।सभा की अध्यक्षता मानधाता भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष विक्रांतसिंह उर्फ नवीन सिंह ने किया संचालन शम्भूनाथ मिश्रा ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता पिंटू तिवारी ने कहा कि सेवा ही संगठन है के नाम से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आज हम सभी लोग इसी क्रम में मानधाता में सम्भूनाथ मिश्रा के कार्यालय पर उपस्थित हो कर मानधाता अस्पताल में जो भी मूल भूत आवश्यकताओं की कमी है उसे साशन स्तर से एवं स्वयं भी पूरा करने का प्रयास करेंगे ।हमारी प्रथमिकता यही है।
1-सुद्ध पेयजल की आपूर्ति
2- मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था
3- फैन की व्यवस्था आदि को तुरंत अस्पताल में उपलब्ध कराया जाएगा।
मानधाता मंडल अध्यक्ष विक्रांतसिंह उर्फ नवीन सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में विधायक विश्वनाथ गंज डाक्टर आर के वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पर जो भी आरोप लगाया गया है पूर्ण रूप से निराधार है । हमारे पार्टी की सरकार पर यह आरोप बदनाम करने की कोशिश मात्र है । नवीन सिंह ने यह भी कहा कि विधायक को अपना दल से निष्कासित भी किया जा चुका है। इसी कार्यक्रम में भाजपा के समर्थन से चुनाव जीत कर आए जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,को राम चरित मानस की पुस्तक दे कर भाजपा मंडल मांधाता ने सम्मानित किया।जीते प्रधान पर्वतपुर राजेंद्र सिंह उर्फ बबऊ,सुधाकर सिंह हर्षपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य, अनीता सरोज जिला पंचायत सदस्य,को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता पिंटू तिवारी थे मंडलकट अध्यक्ष विक्रांतसिंह उर्फ नवीन सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता बाबा भूपेंद्र सिंह, छोटेलाल पटेल, अरुण सुक्ला, सुधाकर सिंह, नितिन मिश्रा,राजेश सिंह, निर्भय सिंह,पवन सिंह,कृपा शंकर सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, आदि उपस्थित रहे।