संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: एक जून को थाना बढ़पुरा को सूचना मिली थी कि बाहरी अड्डे के पास एक आईटीआई के (छात्र) युवक को गोली लगने की अवस्था में देखा गया है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से पीजीआई सैफई मैं रेफर कर दिया गया पीजीआई सैफई से सिटी स्कैन कराने के लिए आगरा से वापस आते समय गोली लगे युवक अमन की मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पाया कि युवक को गोली उसके एक मित्र ने अपनी महिला मित्र के प्रेम प्रसंग को लेकर मारी थी आपको बता दें कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर हत्यारोपी अभियुक्त रॉक्सी यादव उर्फ नीलेश को उधनपुरा गांव के पास से भागते हुए गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि मृतक अमन के पास उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो थे जिनके चलते वह उसकी प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था अपनी प्रेमिका के फोटो को हासिल करने के उद्देश्य से उसने अपने ही मित्र अमन की हत्या की।
हत्या की योजना बद्ध तरीके से गिरफ्त अभियुक्त रॉक्सी 31 मई को अपनी मामी के यहां चला गया जहां से उसने 1 जोड़ी चप्पल झुमके चोरी किया और वही से तमंचा लेकर आया, अपनी मामी के घर से वापस आते समय गए रास्ते में अमन की मोटरसाइकिल से आया जिसमें उसने रास्ते में मोटरसाइकिल रुक बाई और अपनी प्रेमिका की फोटो के बारे में पूछा, मृतक अमन हड़बड़ा गया और इसी का फायदा उठाते हुए गिरफ्तार अभियुक्त रॉक्सी यादव उर्फ नीलेश में अमन के सिर में गोली मार दी, सिर में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया जिसमें अमन के मोबाइल को रॉक्सी द्वारा जला दिया गया और गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना खुद का मोबाइल एक ट्रक के ऊपर फेंक दिया।