संवाददाता गुलाबचंद गौतम :जनपद प्रतापगढ़ जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन का मतदान सम्पन्न। सुबह से प्रत्याशी और समर्थक मतदाताओं को अपने पाले में मोड़ने को करते रहे मसक्कत। सीओपी के अभाव में तमाम अधिवक्ता वोटर लिस्ट से रहे बाहर।

कुल 1,338 मतदाताओं में से 1,213 किया मताधिकार का प्रयोग। अध्यक्ष पद पर 7 तो महामंत्री पद पर 5 प्रत्याशियों सहित सभी पदों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बन्द।