Agra News: अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर दंपति से की लूट

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर बाद दो अपाचे सवार बदमाशों ने शादी से लौट कर घर जा रहे दंपति से तमंचे के बल पर लाखों रुपये के गहने लूट लिए।लूट की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबोरा निवासी विजय सिंह अपनी पत्नी कांता देवी बेटा संस्कार बेटी प्राची के साथ दोपहर बाद किंदरपुरा गावँ से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गावँ जा रहा था।रास्ते मे सूखा ताल के पास नहर की पटरी पर साइकिल ट्रैक पर सामने से अपाचे पर आए दो बदमाशों ने दंपति की मोटरसाइकिल के आगे बाइक लगाकर रोक लिया और युवक की कनपटी पर तमंचा लगाकर महिला से सारे सोने चाँदी के जेबर लूट लिए हालांकि बदमाशों ने दंपति से नकदी नहीं लूटी।बदमाश करीब तीन लाख रुपए के सोने चाँदी के जेबर लूट कर ले गए।लूट के बाद दोनों बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके।
देर शाम पीड़ित दंपति ने लूट की तहरीर देकर घटना के खुलासे की माँग की।वहीं क्षेत्राधिकारी पिनाहट सौरभ सिंह ने बताया कि शादी से लौट रहे दंपति के साथ साइकिल ट्रैक पर सूखाताल के समीप अज्ञात अपाचे सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस घटना की जाँच कर रही है।पीड़ितों की निशानदेही के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।