संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: हाईवे किनारे सर्विस रोड पर एक लोहे के कारखाने से बीती रात अज्ञात चोर लगभग दो लाख का सामान चुरा ले गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कारखाना मालिक अवधेश शाक्य निवासी चांदनपुर ने बताया कि उसका सरस्वती एग्रीकल्चर के नाम से हाईवे किनारे सर्विस रोड पर कृष्णा टॉकीज के निकट लोहे का कारखाना है जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने लोहे की खुरपी हैरो व ट्रैक्टर का सामान जैसे तमाम पार्ट्स जिनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए के बीच होगी अज्ञात चोर चुरा ले गए।
सुबह जब कारखाना खोलकर देखा तो सामान चोरी हो जाने की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि पीछे की साइड से टीन शेड उठाकर अज्ञात चोर घुसे और उसी रास्ते से सामान चुरा ले गए किसी एक चोर का सफेद कैप भी कारखाने में छूटा हुआ मिला है तथा जिन बोरियों में सामान भरकर निकाला गया वह खाली बोरियां भी पीछे की साइड पर पड़ी हुई मिली हैं। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।