Agra News: दबंगों ने महिला को सरेआम सड़क पर डालकर पीटा, न्याय के लिए थाने पहुँची पीड़िता पर ही पुलिस ने की कार्यवाही

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाँव पुरा राजाराम में दबंगो द्वारा एक महिला को सरेआम सड़क पर डालकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में दबंग महिला को सार्वजनिक रूप से अर्द्ध नग्न हालत में लाठी डंडो से पीटते नजर आ रहे हैं।दबंगों के डर से ग्रामीण तमाशबीन बनकर सब कुछ देखते रहे लेकिन डर की वजह से कोई भी महिला को बचाने नहीं आया।
महिला का आरोप है कि जब वह घटना की शिकायत करने थाने गयी तो पुलिस ने उल्टा उसके ऊपर ही कार्यवाही कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश पत्नी जसकरन निवासी राजाराम पुरा जरार के घर के सामने एक हैण्ड पम्प लगा है जिस पर महिला बुधवार शाम के समय पानी भरने गयी थी तभी घात लगाए पड़ौस के अरविंद और देशराज पुत्रगण रामरतन और दाख श्री पत्नी अरविंद,सर्वेश कुमारी पुत्री अरविंद व छोटी देवी पत्नी देशराज ने उसे सड़क पर गिरा लिया और लाठी डंडो से उसे पीटने लगे।महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी लेकिन दबंगों ने धमकी दी कि कोई भी महिला को बचाने आया तो उसका सर धड़ से अलग कर देंगे जिससे ग्रामीण डर गए और कोई भी महिला को बचाने की हिम्मत नही कर सका।
महिला का आरोप है कि पहले भी यही दबंग उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं।बुधवार की शाम घटना के बाद जब पीड़िता महिला कमलेश पत्नी जसकरन दबंगों की शिकायत करने थाने गयी तो पुलिस ने उल्टा उसे ही धमकाते हुए उसके खिलाफ भी शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया।महिला का आरोप है कि पुलिस ने दबंगो के दबाब में उस पर कार्यवाही कर अन्याय किया है।महिला ने कहा कि वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से कर न्याय की माँग करेगी।