संवाददाता महेंद्र बाबू
आईपीएल का 29वां मैच आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. पंजाब की टीम लय कायम रखकर प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक 7 मैचों में 5 जीत हासिल कर चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स के खाते में इतने ही मैचों में 3 जीत हैं. दिल्ली अंक तालिका में दूसरे तो पंजाब छठे स्थान पर है. आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. पंजाब ने 15, जबकि दिल्ली ने 12 मैचों में बाजी मारी है.
दिल्ली को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 167 रन बनाने होंगे. टीम के लिए नवनियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल ने 99 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अग्रवाल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और चार छक्के लगाया.
Delhi capitals : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, आवेश खान.
Punjab kings : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल (कप्तान), क्रिस गेल, डेलिड मलान, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.