संवाददाता महेश कुमार
इटावा: सदर तहसील एवं बढ़पुरा ब्लॉक मैं आने वाले सरकारी गेहूं क्रय केंद्र चांदनपुर से संलग्न शेखुपुर जखोली एवं महानेपुर ग्राम पंचायत को पृथक कर सरकारी गेहूं क्रय केंद्र दतावली से संलग्न कर दिया गया है जिसके कारण इन दो ग्राम पंचायतों के किसान जो हमेशा से चांदनपुर में अपना गेहूं विक्रय किया करते थे, बहुत परेशान हैं जखौली के रविन्द्र तिवारी,चंद्रकिशोर तिवारी, गणेश दत्त,विनय कुमार आदि किसानों ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बदलाव की वजह से हम लोगों को बहुत परेशानी है क्योंकि चांदनपुर हमारे गांव से मात्र एक डेढ़ किलोमीटर है और दतावली यहां से 10, 11 किलोमीटर पड़ जाती है।
इसके अतिरिक्त हम सभी किसान चांदनपुर सोसाइटी से जुड़े हुए हैं वहीं से खाद बीज लेते हैं जो कि उधार रहता है और अपना गेहूं बेचकर अपना उधार अदा कर देते हैं दूरी को लेकर हम लोगों को बहुत परेशानी है क्योंकि मुझे किराया भी अधिक देना पड़ता है आगे बताया कि मोदी सरकार तो कह रही थी कि किसान अपना अनाज देश में कहीं भी भेज सकता है लेकिन ऐसा मुझे कहीं कुछ देखने को नहीं मिल रहा है पिछले साल तक ऐसा था कि किसान अपनी फसल को किसी भी क्रय केंद्र पर बेच सकता था प्रशासन से निवेदन है की हमारे गांव को यथावत कर दिया जाए। इसी प्रकार म्हाने पुर ग्राम पंचायत के अमर सिंह, देवेंद्र सिंह अजब सिंह आदि किसानों ने भी क्रय केंद्र बदल जाने की वजह से आक्रोशित होकर अपनी व्यथा व्यक्त की तथा प्रशासन से स्थिति को यथावत रखने की गुजारिश की।