Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद , मांधाता व्यापारी को मार कर किया अधमरा
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : प्रतापगढ़ के मान्धाता-ब्यापारी को दबंगो ने मार मार- कर किया अधमरा अपराधियो के हौसले हुए बुलन्द।
पुलिस को दी दबंगो ने खुली चुनौती ब्यापारी नही है ।योगी सरकार में सुरछित प्रतापगढ़ में आये दिन ब्यापारीयो पर हो रहे है। हमले मान्धाता बाजार के निवासी संतोष कुमार उर्फ़ जुगनू अग्रहरी जिनकी कपड़े की दुकान मान्धाता बाजार में स्थित है ये ब्यापारी प्रतापगढ़ गये थे , इनको कुछ दबंगो ने भगवतगंज के आस पास प्रतापगढ़ से लौटते समय रास्ते पकड़ कर मार मार कर किया अधमरा मौके से फरार हुए दबंग परिजनों के पहुचने पर पहुँचाया जिला अस्पताल व्यापारियों सहित परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।