Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसबंतनगर ने कराया 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह।

आशीष कुमार
इटावा: जसबंतनगर में आज दिनांक 28 फरबरी 2021 को भारत विकास परिषद “संस्कार” द्वारा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह (11वां विशाल समारोह) संपन्न हुआ ।हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी ” बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” अभियान को बल देने व समाज में समरसता लाने के लिये काफ़ी हर्षोउल्लास के साथ 21 दूल्हों की बारात का नगर भृमण प्रातः 11:00 बजे से श्री रामसीता मंदिर रेलममण्डी लुधपुरा से चढ़कर मिडिल स्कूल परिसर में स्वागत सहित संम्पन्न हुई।
इस मांगलिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकुर यादव एवं पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य रहे। एवं शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव आदि।समस्त भारत विकास परिषद “संस्कार परिवार” व सहयोगी गण आर. बी.श्री वास्तव,श्री सुरेश चन्द्र ,वेदव्रत गुप्ता, विश्वनाथ चौधरी, राजीव गुप्ता, अजेंद्र गौर, श्रीमती सरला वर्मा, अमरनाथ गुप्ता ।, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, राजवीर सिंह यादव, विनोद मिश्रा, कमल गुप्ता ।, पवन गुप्ता (तेल वाले), विनोद यादव, श्याम मोहन गुप्ता, हरीमोहन राजपूत, जवाहरलाल शाक्य, मनोज गुप्ता, आदि मौजूद रहे।