संवाददाता सुशील चंद्र
आगरा बाह स्टेट हाइवे पर डग्गेमार वाहन हादसों को अंजाम देते रहते हैं इन अवैध डग्गामार वाहनों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नज़र नहीं पड़ती है। आज भी एक मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक को सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार ईको ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र कल्याण सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी अभयपुरा अपनी बहन पिंकी पत्नी पत्नी ब्रजमोहन उम्र 28 वर्ष और उसके पुत्र अवनीश उम्र 4 वर्ष को उसकी ससुराल चौबे पुरा जैतपुर छोड़ने मोटरसाइकिल से जा रहा था। बड़ा गांव के समीप इटावा की ओर से तीव्र गति से आ रहे डग्गेमार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह उसकी बहन पिंकी और उसके भांजा अवनीश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए।घायलों को राहगीरों की सूचना पर डायल 112 ने बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि बाह आगरा स्टेट हाइवे पर इन दिनों डग्गामार वाहनों की भरमार है। ये डग्गेमार वाहन न केवल परिवहन विभाग को क्षति पहुंचा रहे हैं वरन सड़क पर यात्रा करने वाले राहगीरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।अवैध डग्गामार कस्बा में सरकारी बस स्टैंड पर ही सवारियों को डंके की चोट पर भरते हैं जबकि सरकारी बस स्टैंड से थाना बाह की दूरी मात्र 500 मीटर ही है ऐसे में इन डग्गामार वाहनों पर पुलिस की नजर क्यों नही पडती जबकि ये सुबह से देर रात थाना बाह के सामने से ही होकर गुजरते हैं।आज भी मोटरसाइकिल सवार युवक उसकी बहन और भांजा इन डग्गामार वाहन के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक और महिला ने बताया कि उन्हें चपेट में लेने वाली गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वे उसका नम्बर भी नहीं देख पाए।कहीं न कहीं पुलिस और परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इन अवैध डग्गेमारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।