संवाददाता-लालचन्द जनपद-अम्बेडकरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील स्तर पर फ़ोटो युक्त निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

2021 में प्रथम वरीयता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी का जनपद स्तर से प्रथम वरीयता के क्रम में तहसील- आलापुर से विकास खण्ड-जहांगीरगंज से सुरेश कुमार यादव बी.एल.ओ./ग्राम रोजगार सेवक व तहसील- टांडा से नगेन्द्र कुमार बी.एल.ओ./ग्राम रोजगार सेवक,तहसील-अकबरपुर से शिवकुमार बी.एल.ओ./ग्राम रोजगार सेवक,जलालपुर से नीरज आंगनबाड़ी व कटेहरी से वन्दना तिवारी आंगनबाड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में बी.एल.ओ./ग्राम रोजगार सेवकों का दबदबा देखा गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसीलों व विकास खण्ड मुख्यालयों व विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ तहसील-आलापुर के मुख्यालय पर

उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश पर समस्त बूथों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाते हुए सम्मानित मतदाताओं को शपथ कि हम,भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिलाते हुए और भी विभिन्न स्तरों से जागरूक करते हुए सम्पन किया गया।