जनपद प्रतापगढ़ में डॉल्फिन मछली की लाइव हत्या का वीडियो वायरल

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : कुण्डा पुलिस की जबाबी कार्यवाही से प्रतापगढ की आम जनता व भारतवर्ष के लोग काफ़ी खुश है गजब के लोग है इंसानियत को शर्मसार करते इंसानों का वीडियो देख खौल उठेगा आपका भी खून पत्थर दिल इंसानों ने कैसे विलुप्ति प्रजाति की डॉल्फिन को उतारा था मौत के घाट डॉल्फिन मछली को बेदर्दी से मारने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद 3 लोग गिरफ्तार प्रतापगढ़।
डॉल्फिन मछली को मारने का लाइव वीडियो हुआ वायरल। गांव के दबंगों ने मानवता को किया शर्मसार।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने अज्ञात में दर्ज कराया केस। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दुर्लभ प्रजाति की मछली को गांव के दबंगों ने नहर में घेरकर कुल्हाड़ी व डंडों से बेरहमी से मारा था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोठारिया गांव के पास शारदा सहायक नहर में डॉल्फिन मछली को दबंगों ने मार डाला था।