संवाददाता-राजेन्द्र कुमार :’ सुपौलजिला के छातापुर प्रखंड क्षेत्र अतर्गत भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर1मे सड़क नही रहने के कारण से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन वही ग्रामोनो ने बताया कि बीते हूए5वर्षो मे सड़क का कोई जीर्णोद्धार का काम नही हूआ है।वही आक्रोसित ग्रामीणो ने बताया कि पिछले5वर्षो से सड़क की स्थिति खराब होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने मे काफी परेशानियां होती है।ग्रामीणो का कहना है कि पिछले5वर्षो से इस रोड से किसी प्रकार का आवागमन पूर्ण रूपेण बंद है।

ऐसे हालातों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है,सरकार द्बारा प्रकाशित की गी योजना धरातल पर आज भी पूर्ण से धही आ पा रही है।अब आलम यह है कि क्षेत्र की जनता क्ई लर्षो से सड़क की माःग को लेकर अब थक चुके है।लिहाज सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणो का धैर्य अब जबाब दे चुका है।