संवाददाता-राजेंद्र कुमार । हाजीपुर वैशाली श्री विष्णु नाट्य कला परिषद विष्णु मंदिर चौहान के तत्वावधान मे आज मंगलवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।उक्त समारोह का उद्धाटन रंगलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के राकेश रंजन बाबा विवेक,डाँ सौदीप सागर और मीनू मोदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहां कि रक्तदान महादान है।

इसे नालियो मे नही अपितू किसी मनुष्य के प्राण रक्षा हेतू उनकी नाड़ियों मे बहाये।उक्त शिविर मे लगभग 180 उर्जावान रक्तवीरो से स्वेच्छा से रक्तदान किया।जिसे निरामया ब्लड बैक मुजफ्फरपुर और सिटी ब्लड बैक पटना से आये कर्मियो ने एकत्र किया।
इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरो का आगत अतिथि दीपक तिवारी, जीतेंद्र कुमार,रिषिभ कुमार,अमित कुमार के द्बारा मोमोटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।स्वैच्छिक रक्तदान. शिविर मे टिकु साह,राजा कुमार,चौदन कुशवाहा, नितेश कुमार,प्रियंका कुमारी आदि प्रमुख थे।समारोह की अध्यक्षता श्री विष्णु कला परिषद के मुख्य कर्ता धर्ता नंदकिशोर जी ने की वही संचालन रंजन कुमार कर रहे थे।