Vaishali News: युद्ब स्तर पर करे नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठघाटो व पहु पथो की उतम साफ सफाई गरिमा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां-नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बुद्धवार को सागर पोखरा, उत्तर वारी पोखरा, संतघाट,खिरियाघाट आदि नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनाधिक छठ घाटो और उनके पहुंच पथो मे से अधिसंख्य पर जारी साफ सफाई कार्य का निरक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई मे लगाए ग्ए नपकर्मियो को निर्देशित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने बिहार का सबसे प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व अब राष्ट्रीय पर्व बनने लगा है।दूनियाभर के अनेक देशो मे बसे अपने बिहारी और भारतवंशी इस महापर्व को हर साल पारम्परिक विधि विधान से मनाते है।जिसमे आस्था, शुद्धता व स्वच्छता को सर्वोपरि मानकर छोटी छोटी सावधानियां बरती जाती है।सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपने शहर के दर्जनाधिक छठ पूजा महपर्व को इसी आधार पर जारी साफ सफाई व सौदयींकरण मे हम सबको कोई कसर नही छोड़ना है।इस मौके पर साथ रहे नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि हमे अब अपनी साफ सफाई और सौदयींकरण कार्य को अंतिम रूप दे देना ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी नजर नही आये।सभापति श्रीमती सिकारिया व नप ईओ विजय कुमार उपाध्याय की ओर से दिए ग्ए।