Vaishali News: तीनपुलवा चौक के पास महिंला पर जानलेवा हमला हूआ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-तीन पुलवा चौक के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला पर बाईक सवार युवको ने जानलेवा हमला किया।हालांकि इस हमले मे महिंला बाल बाल बच गई।महिंला इस घटना से घबराई महिला मौके फर ही बेहोश हो कर गिर पड़ी।देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगो की भीड़ जूट गई।होश मे आने के बाद महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हांसी मलाही गांव निवासी धमेन्द्र सिह की पत्नी रूबी देवी के रूप मे हू्ई।पीड़ित महिंला ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की ओपी के रसुलपुर पट्टी निवासी विकास कुमार ने चाकु से उस पर जानलेवा हमला किया।तभी वह खुद को बचाने के क्रम मे गिर पड़ी और.बेहोश हो गई।महिंला ने बताया कि आरोपी लालगंज बाजार मे काफी देर से उसका पीछा कर रहा था।लोगो ने घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दी।तभी महिला के परिजनों भी वहां पहुंच ग्ए।इसके बाद पुलिस मौके से एक चाकु जब्त कर उसे अपने साथ ले गयी।वही आरोपी मौके से फरार हो गया।महिंला ने यह भी बताया कि आरोपी युवक उसके घर एल आई सी का एजेंट बनकर पहुंचा था।उसने महिला से दो लाख रूपये भी ठगा था।मामले मे तकरीबन एक सप्ताह पूर्व महिंला ने भगवानपुर थाने मे उस युवक के खिलाफ FIRभी करा चुकी है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जांच के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी।