संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव मे मध्य विद्दालय बहादूरपुर मे मतदान संख्या71पर मतदान करने पंहुची वृद्ध महिला की हू्ई मौत।वृद्ध महिंला की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी देवेन्द्र सिह कु 70वर्षीय पत्नी शारद देवी के रूप मे हू्ई।वृद्ध महिला वोट देने के लिए लाईध मे लगी थी कि अचानक वही पर गिर पड़ी जिसे परिजनों ने आनन फानन मे उठाया तब तक मौत हो चुकी थी।गांव वालो ने बताया कि वृद्ध महिंला की हृदय गति रूकने से मौत हू्ई होगी।