संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-एक तरफ जहां ईस चुनावी माहौल मे प्रत्यासियो द्बारा जोर शोर शोर से प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान जारी है वही दूसरी ओर शिक्षाक्रर्मियो को प्रोत्साहित करने के लिए निजी शिक्षण संस्थाएं अपना गुरूतर कर्तव्य के निर्वहन के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रही है।इस कड़ु मे शुक्रवार को राजापाकर चित्रगुप्त नगर स्थित न्यू बायोस स्टडी सेंटर के निर्देशक मधूप रंजन वर्मा द्बारा शिक्षक़ सम्मान समारोह का आयोजन उनके कोचिंग परिसर मे किया गया।मालूम हो कि आर्दश तरूण फाउंडेशन बसंतपुर जिहके निर्देशक अमर कुमार व संयोजक विजय वर्मा है।उनके सौजन्य से मार्च2020मे वर्ग8से10के बच्चे के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजित की गई थी।जिन निजी शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता परीक्षा मे सफलता अर्जित की थी।परमेश्वर राय,जितेन्द्र वर्मा, शैलेश यादव, ने निर्देशको शाँल व अन्य पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया।अमरनाथ चौहान, नीरज वर्मा, अनिल शर्मा, गजेन्द्र सिह आदि शामिल है।