संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ द्वारा क्षेत्र में हो हुई छिनैती और मोबाइल चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करें ।इसके संबंध में यस आई गोपाल जी ,यस आई प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना के अनुसार भोराजपुर बाईपास अतरौलिया से समय लगभग 18:30 बजे अभियुक्त शिवनाथ निषाद पुत्र अच्छे लाल निषाद निवासी भवनाथपुर को गिरफ्तार कर लिया व एक अन्य अभियुक्त नरसिंह निषाद पुत्र राम अचल निषाद निवासी भवनाथपुर मौके पर भागने में सफल रहा ।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा मोबाइल चोरी की गई व 14 अगस्त 2020 को नैपुरा अतरैठ बाजार के पास एक जन सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख 70 हज़ार रुपये अपने साथी नरसिंह निषाद के साथ लूटा था ।थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मु0 अ0 संख्या 145/ 20 धारा 3/ 25 , मु0 अ0 संख्या 144/20, धारा 379 व मु0 अ0 संख्या 87/20 धारा 392 , प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर ,एक अदद जिंदा कारतूस व 19 हज़ार 600 रुपए, तथा चोरी की मोबाइल बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम- S I गोपाल जी,यस आई प्रदीप कुमार सिंह,हे0का0 हरेन्द्र यादव,का0 विनोद यादव,का0 अवनीश सिंह,का0 नितेश कुमार।