Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण को ले थाना पुलिस ने की तेज की वाहन चेकिंग।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

मशरक(सारण)बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर थाना पुलिस ने एस एच90और एस एच73समेत ग्रामीण क्षेत्रो मे गस्त बढा दी गई है।निगरानी को लेकर थाना क्षेत्र मे अस्थायी कैप भी सनाए ग्ए है,जहाँ पुलिस बल एस्एसबी जवानों के साथ24घंटे निगरानी कर रहे है।अस्थायी कैप पर दिन रात गुजरने वाले वाहनो की सघन तलाशी ली जा रही है।इस दौरान पुलिस बल के साथ एस्एसबी के जवान भी मौजूद है।सारण पुलिस कप्तान धूरत सायली सांवलाराम के आदेशानुसार मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे लगातार गश्त की जा रही है।इसके साथ ही जिले मे अस्थायी तौर पर 72 चेकपोस्ट बनाए ग्ए है।मशरक मे एस एच-90 और73के तीन मुहाने तरैया मोड़ पर दारोगा रविकिशन कुमार,सीआई रहमानी पूरे दल बल के साथ आने जाने वाले वाहनो की पूरी जांच पड़ताल कर रहे है।

Vaishali News: Police checked Tej's vehicle for peaceful assembly elections.

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र मे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता है।चुनाव से पूर्व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए थाना क्षेत्र मे अस्थायी चेक पोस्ट बनाकर नजर रखी जा रही है।अब तक तीन हजार लोगो पर 107की नोटिस भेजी गई है,साथ ही जेडीयू, भाजपा, राजद समेत अन्य दलो के प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।चालीस लोगो पर सीसीए और 20लोगो पर धारा120के तहत कारवाई की गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स