Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी सैम्पल मिलते ही अपनी चुनावी मैदान मे कुदते हूऐ दिखे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
सोनपुर-सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के चुनावी सैम्पल मिलते ही अपनी चुनावी मैदान मे कुदते हूऐ मतदाताओं को जातिवाद, पार्टीवाद के साथ लोक लुभावन वादे देकर जनता को अपने ओर आकर्षित करने मे पीछे नही हट रहे है।वही सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंदन लाल मेहता हर मतदाताओं को विकाशवाद व क्षेत्र की समस्याओं को निदान करने के साथ वेरोजगारो को वेरोजगारी दूर करने के बात कहते हूऐ मतदाताओं को अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करते गांव गाँव घूम रहे है।
बतादे कि चंदन लाल मेहता कोलोन काल मे समाज के सेवा देकर समाजसेवी का पहचान बनाने के साथ ही बाढ पीड़ित को हरसंभव मदद करने का काम किया।उनकी पहचान कोरोना से लेकर बाढ पीड़ित को मदद के साथ हर गरीब को मददगार के रूप मे पहचान बनाए हूए है।