संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महनार प्रखंड क्षेत्र के करनौती गांव मे पैड़ फिसलने के कारण दो बच्चियों अचानक पोखर मे डुब गई वही दोनो मे से एक को स्थानीय लोगो की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया वही एक अभी भी लापता बतायी जा रही है।हालांकि दूसरी बच्ची की तलाश स्थानीय गोताखोर के द्बारा लगातार जारी है।लेकिन अभी तक पता नही चल पाया है।

वहु मौके पर महनार थाना एवं महनार अंचलाधिकारी मौजूद है करनौती मे पोखर मे डुबी बच्ची की शव को ट्ई घ़टो कु कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित तैराकी की टीम ने निकाला बाहर परिवार मे कोहराम मचा है वैशाली जिले के महनार से है जहां महनार प्रखंड क्षेत्र के करनौती गांव मे पैड़ फिसलने से डुबी लड़की को शव को महनार सुरक्षित निकाला।वही बच्ची का शव नदी से निकँते ही परिवार मे कोहराम मच घया और.चारो ओर परिजन की चीख पुकार मची रही।

मृतक बच्ची करनौती रूपनारायण पुर गांव के रंजीत माझी की 10पुत्री रूबी कुमारी बताया गया।सता दे कि पैड़ फिसलने के कारण दो बच्ची नदी मे डुबी थी।जिसका शव क्ई घंटो बाद निकाला गया।वही शोभा कुमारी12वर्ष को सुरक्षित निकाला गया।