गुलाब चन्द्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ लक्ष्मी रमन पासी जी के अगुवाई में आज दिनांक 24/9/2020 को माननीय एडोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन जी के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जनपद में निजी करण के बिरोध में जिला मुख्यालय कचेहरी प्रतापगढ मे डी एम आफिस में, महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन पत्र भेजने का काम किया गया। मै उन सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ कि जो इतनी जोर दार वारिश में भीम आर्मी के कारवाँ को बढाने में सहयोग प्रदान किया।

भीम आर्मी जिला संरक्षक माननीय एडोकेट जब्बार जी। भीम आर्मी जिला सचिव अस्फाक अहमद जी। भीम आर्मी जिला महा सचिव तबरेज अहमद जी।
भीम आर्मी जिला प्रवक्ता माननीय एडोकेट अजीत पासी जी। भीम आर्मी रानी गंज बिधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह गौतम जी।

भीम आर्मी विष्वनाथ गंज बिधानसभा अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ,महिला विंग जिला अध्यक्ष (अजाद समाज पार्टी) शाह जहा बानो , संगीता रमन पासी , बिजय कुमार गौतम , मोहम्मद अवैस जिला उपध्यक्ष ,श्याम लाल ,लाल प्रताप एवंम सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रमन पासी प्रतापगढ के अवगत कराया ।