महेश कुमार इटावा: कस्बा बसरेहर में बने जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर में आज सुबह परिसर में ही बरगद(पाखर) के पेड पर रिटायर्ड चौकीदार महेश चंद्र शर्मा उम्र (64) पुत्र बूंदीलाल निवासी ग्राम आयारा थाना बसरेहर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।वहीं मृतक का पुत्र प्रदीप कुमार कस्बा बसरेहर में मकान बना कर रह रहे उसको सूचना दी परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक के पुत्र ने बताया मेरे पिता चौकीदार के पद पर तैनात थे लेकिन रिटायर होने के बाद भी इसी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर में काम करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर चौकीदार पीएम कराया।