संवादाता प्रताप सिंह आजाद । एत्मादपुर तहसील के क्षेत्र बरहन में 10 दिनों से पीने के पानी की चल रही है समस्या । जल ही जीवन है आए दिन पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

जब कोई नेता गरीब जनता से वोट मांगता है तो वादे तो बहुत करता है मगर निभाता एक भी नहीं जैसे मैं जीत जाऊंगा तो आपको पानी रास्ता रहने के लिए घर और अन्य सुविधाएं फ्री में दूंगा लेकिन जब वह इलेक्शन में जीत जाता है तो सभी वादे भूल जाता है पानी को लेकर नेताजी और गरीब जनता में झड़क
एत्मादपुर तहसील के थाना बरहन में पानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और गाली गलौज करीब 10 दिनों से यहां बरहन में पानी की बहुत ही समस्या है ।
पीने के पानी के लेकर इतनी समस्या है कि लोग बहुत ही परेशान हैं जब यहां पानी का टैंकर आया तो भीड़ इस प्रकार एकत्रित हो गई के पानी के लिए छीना झपटी होने लगी और देखते ही देखते एक दूसरे में मारपीट होने लगी थाना बरहन पुलिस नहीं थी पानी पानी मनुष्य के लिए एक वरदान है जल ही जीवन है।
अगर जल नहीं होगा तो संपूर्ण पृथ्वी का विनाश हो सकता है वैसे ही कोरोना जैसी महामारी से आए दिन हमारा उत्तर प्रदेश पूरा भारत लड़ रहा है और यह नई समस्या पानी की आए दिन सामने आ रही है और जैसे पानी के लिए झगड़ रहे हैं लोग 1 दिन ऐसा हुआ कि एक दूसरे की जान की परवाह न करेंगे पानी को लेकर पानी का बचाव करें और पानी बचाएं