राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। महुँआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या6मे आज शनिवार को महुँआ नगर पंचायत के क्षद राशि एक करोड़23लाख89 हजार की लागत से बैधनाथ साह के घर से महुँआ ताजपुर मार्ग के स्टेट बैक होते हूऐ जय मंगल राय के आवास तक पक्के नाले का निर्माण किया गया।

जिसका उद्धाटन वार्ड पार्षद अरूण सिह,समाजसेवी मृत्युजय सिह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति रामेश्वर राम द्बारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हूऐ वार्ड पार्षद श्री सिह ने कहा कि नाले के निर्माण होने से वार्ड वासियो को अपने घरो की पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी।
इस मौके पर वार्ड पार्षद रविद्र कुमार रवि,इद्रजीत कुमार, समाजसेवी अमरनाथ दास,विमल सिह, दिलीप कुमार, सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार, अभयनेश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।