गुलशन कुमार इटावा: जनपद की सबसे बड़ी गौशाला परौलीरामायन (बसरेहर) में जिलाधिकारी श्रुतिसिंह जी ने गौशाला में पहुंचकर निरीक्षण व विधिवत जानकारी की इस दौरान उन्होंने गोवंशओं की संख्या, हरा चारा ,भूसे की व्यवस्था, बाउंड्रीवॉल, टीनसेट इत्यादि के बारे में जानकारी ली ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की व्यवस्थाओं को देखा जहां पर बहुत ही बेहतर तरीके से उन्हें रखा गया था। गायों को चारा भूसा दिया गया था जो नादियों में रखा था तथा यहां के कर्मियों द्वारा गायों को पानी लगातार दिया जा रहा था।
उन्होंने गोवंश को गुड़ का लड्डू भी खिलाया इस दौरान उनके साथ सीडीओ राजागणपतिआर एसडीएम सदर सिद्धार्थ सिंह विकासखंड प्रभारी उमाकांतत्रिपाठी सहित तमाम आला अधिकारी व नारायणीसेना “गौरक्षा प्रकोष्ट” के सदस्य भी मौजूद रहे